इंडस्ट्री ने छोड़ा साथ, अकेलेपन-डिप्रेशन से जूझ रहा, एक्टर बोला- समय सबकी दवा

14 Aug 2024

Credit: Amit Sadh

'काय पो छे!', 'सुल्तान' और 'ब्रीद' जैसी फिल्म और वेब सीरीज करने के बावजूद एक्टर अमित साद को फिल्म इंडस्ट्री ने बॉयकॉट कर दिया. 

अमित ने देखे कई उतार-चढ़ाव

अमित को इंडस्ट्री का हिस्सा बने 22 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी वो काम मांग रहे हैं. करियर में अमित ने काफी उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन एक्टर का कहना है कि समय सबकुछ ठीक कर देता है. 

अमित ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मेरे जीवन में एक वक्त ऐसा आया, जब टीवी इंडस्ट्री ने मुझे बैन कर दिया. चार बार मैंने सुसाइड करने की कोशिश की. 

"मुझे काम चाहिए, इसका मतलब ये नहीं कि मैं सुर्खियों में रहने के लिए ये सब कर रहा हूं. मेरा ये इनटेंशन नहीं. शुरू में मैंने काफी दबाव महसूस किया."

"खुद को बदलने की भी कोशिश की, लेकिन बाद में मुझे लगा कि इन सब चीजों की आखिर क्या जरूरत है. मुझे जो एक्सेप्टेंस चाहिए थी वो इंडस्ट्री से नहीं मिली."

"मैंने सबसे दूरी बना ली. हर जगह से एकदम गायब हो गया. अकेलेपन का शिकार हुआ. डिप्रेशन में चला गया. तब मैंने बाइक पर ट्रैवल करना शुरू किया."

"खुद के साथ समय बिताया. खुद को जाना. कई लोगों ने तो मेरे अंदर डर पैदा कर दिया ये बोलकर कि अगर मैं पैपराजी में स्पॉट नहीं हुआ तो मुझे फिल्म नहीं मिलेंगी."

"उस समय मेरा ये सुनकर दिल टूट गया था. हर इंसान की खुद की एक पर्सनैलिटी होती है. मेरी अलग है. पर मुझे इतना पता है कि समय हर जख्म की दवा है."

"अगर समय के साथ सब ठीक नहीं होता, तो आपको खुद करना पड़ता है. समय के साथ मुझे भी काम मिलेगा. सब चीजें ठीक होंगी."