21 Sep 2024
Credit: Amit Sadh
45 साल के एक्टर अमित साध, आजकल अकेले हैं. किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. लेकिन हां, एक्टर को पास्ट रिलेशनशिप में धोखा जरूर मिला है.
हाल ही में Hauterrfly संग बातचीत में अमित ने बताया कि वो लाइफ के उस पढ़ाव पर हैं, जहां वो किसी को भी डेट करने का नहीं सोचते हैं. वो डेटिंग क्विट कर चुके हैं.
अमित ने कहा- मैंने डेटिंग करनी छोड़ दी है और खेल खेलना भी. मैंने कभी किसी के साथ खेल नहीं खेला. हां, शायद उम्र ने मेरे साथ खेल खेला है.
"एक उम्र के बाद आप डेटिंग करना छोड़ देते हो. आप थोड़े लेजी भी हो जाते हो. काम मुझे बिजी रखता है और आजकल तो मैं अपनी बाइक के साथ ज्यादा समय बिता रहा हूं."
"लोगों से ज्यादा बाइक के साथ समय बिताना मुझे अच्छा लग रहा है. रिश्ते की बात करूं तो अगर मैं किसी को भविष्य में डेट करता भी हूं तो मैं उसमें बराबरी और सच्चाई देखता हूं."
"मेरे लिए ये दोनों चीजें रिश्ते में मजा और स्पाइस घोलती हैं. मेरी कोई चेकलिस्ट नहीं है और न मैं दूसरे के लिए रखना पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि इंसान को कॉन्फिडेट होना चाहिए जो भी आप हैं."
"जब आप खुद को जान लेते हैं तो न तो आप लोगों को मिसगाइड करते हैं और न ही उन्हें मिसलीड करते हैं. अगर कोई आपसे झूठ बोलता है और दिखाता है कि वो अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और है तो वो बुरा लगता है."