21 Sep 2024
Credit: Amit Sadh
एक्टर अमित साध, किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने शादी और बच्चे को लेकर बात की.
अमित ने Hauterrfly संग बातचीत में कहा- शादी बड़ी ही क्यूट चीज होती है. मेरे लिए शादी, बातचीत है. अगर मेरी गर्लफ्रेंड कहेगी कि मुझे शादी नहीं करनी.
"मैं उसको बोलूंगा कि ठीक है कोई बात नहीं. जब करनी होगी तब कर लेंगे. खुश रहो. आप शादी के सिस्टम में आते हो खुशी देने के लिए खुशी दो न."
"रही बात बच्चों की तो मैं तो पैदा कर नहीं सकता हूं बच्चे. लड़की से तो पूछ लो वो रेडी है या नहीं बच्चे के लिए. ये कहना आसान होता है कि मुझे फैमिली चाहिए, बच्चे चाहिए, लेकिन क्या आपने लड़की से पूछा ये सवाल."
"शादी का मतलब होता है, इमोशनली पार्टनर का साथ देना. अच्छे इंसान बनना और ये सोचना कि आपके साथ जो है, उसका भी आपको बराबरी का ख्याल रखना है."
बता दें कि अमित साध ने पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा को 8 साल डेट किया. दोनों काफी खुश रहते थे, लेकिन जब एक्टर 'बिग बॉस' में गए तो चीजें बदल गईं.
बीते साल अमित का नाम ब्रिटिश एक्ट्रेस संग जुड़ा था. दोनों बाइक पर वेकेशन पर गए थे, जहां से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. लेकिन इसके बाद दोनों को साथ नहीं देखा गया.