माथे पर चंदन, गले में माला, अमिताभ के जन्मदिन पर जलसा में हुई खास पूजा

11 OCT 2023

Credit: Yogen Shah/Instagram

अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. रात से ही उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है. 

81 के हुए अमिताभ 

Credit: Yogen Shah/Instagram

एक्टर ने भी आधी रात घर से बाहर आकर सभी को हाथ जोड़ कर धन्यवाद दिया. इसकी फोटोज वायरल हो रही हैं. 

Credit: Yogen Shah/Instagram

आज एक्टर के घर जलसा पर स्पेशल पूजा रखी गई. उनके जन्मदिन के मौके पर प्रार्थना की गई. इसकी फोटो उनकी नातिन नव्या ने शेयर की.

Credit: Yogen Shah/Instagram

इसकी फोटो सामने आई हैं, जहां अमिताभ माथे पर चंदन टीका, गले में माला पहने दिखाई दिए.

Credit: Yogen Shah/Instagram

अपनी परंपरा का मान रखते हुए अमिताभ नंगे पैर आज भी अपने सेफ एरिया में आकर फैंस को नमन करते दिखाई दिए.  

Credit: Yogen Shah/Instagram

अमिताभ का ये अंदाज फैंस को हमेशा पसंद आता है. चाहने वाले अपने फेवरेट एक्टर से मिलने दूर दूर से आते हैं

Credit: Yogen Shah/Instagram

कोई शहंशाह बना दिखाई दिया, तो किसी ने 'पग घुंघरू बांध' गाने पर डांस किया, तो वहीं किसी ने केबीसी का गेटअप लिया हुआ था. 

Credit: Yogen Shah/Instagram

साथ ही जलसा के बाहर केक तक काटा गया. फैंस ने अपने फेवरेट एक्टर के जन्मदिन को स्पेशल बनाने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं दिया. 

Credit: Yogen Shah/Instagram

वहीं परिवार भी अमिताभ के 81वें बर्थडे को सेलिब्रेट करता नजर आया. बहू ऐश्वर्या, नातिन नव्या, बेटी श्वेता सभी ने बिग बी को विश किया. 

Credit: Yogen Shah/Instagram