15 OCT
Credit: Instagram
11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 82वां जन्मदिन शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के मंच पर सेलिब्रेट किया गया.
इस खास मौके पर आमिर खान बेटे जुनैद संग शो का हिस्सा बनने आए थे. बिग बी को स्पेशल फील कराने के लिए उनकी फैमिली का मोंटाज वीडियो बनाया गया.
इसमें बच्चन फैमिली के सभी फैमिली मेंबर नजर आए. अमिताभ संग उनकी अनसीन फोटोज दिखाई गईं. कई परिवारवालों ने बिग बी के नाम खास मैसेज भी दिया.
रील वीडियो में अमिताभ-जया की वेडिंग फोटो, श्वेता-अभिषेक की तस्वीर, नव्या-अगस्तया और आराध्या की फोटोज भी दिखाई गईं.
अभिषेक, अगस्त्या और नव्या ने बिग बी को डेडिकेट करते हुए स्पेशल बर्थडे मैसेज शेयर किया. घरवालों का ऐसा प्यार देख एक्टर इमोशनल हो गए थे.
लेकिन फैंस को हैरानी इस बात से है कि पूरे वीडियो में कहीं भी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की झलक नहीं दिखी. ना ही दामाद निखिल नंदा की तस्वीर देखी गई.
एक फ्रेम में श्वेता बच्चन की वेडिंग फोटो शेयर की गई. इसमें निखिल नंदा की हल्की सी झलक जरूर दिखी.
बच्चन परिवार के फैमिली रील वीडियो को देख फैंस शॉक्ड इसलिए भी हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में खटपट की खबरें हैं.
हालांकि फैंस की राहत तब मिली जब बिग बी के बर्थडे नाइट पर ऐश्वर्या ने उन्हें विश किया. बेटी आराध्या संग अमिताभ की फोटो शेयर की थी.