24 Oct 2024
Credit: Abhishek Bachchan
अभिषेक बच्चन पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. हालांकि, किसी ने भी इस बारे में कोई बात नहीं की है.
ये बातें तब होनी शुरू हुईं, जब अनंत-राधिका की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या ने अलग-अलग एंट्री ली. और ऐश्वर्या के कजिन भाई की बर्थडे पार्टी अभिषेक ने मिस की.
इसी बीच अमिताभ और अभिषेक की भी एक खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पिता-बेटे की जोड़ी शॉपिंग करने निकले थे.
1,2,3 नहीं, बल्कि दोनों ने मिलकर 10 फ्लैट्स खरीदे हैं, जिनकी कीमत 24.95 करोड़ बताई जा रही है. ये प्रोॉपर्टी दोनों ने Mulund West, मुंबई में खरीदी है.
इसमें 3 और 4BHK अपार्टमेंट्स हैं. शानदार डिजाइन और इंटीरियर्स हैं. 10 फ्लैंट्स का एरिया 10,216 स्क्वायर फीट बताया जा रहा है.
8 अपार्टमेंट 1,049 स्क्वायर फीट के एरिया में बने हुए हैं. वहीं, दो अपार्टमेंट्स 912 स्क्वायर फीट एरिया में बने हुए हैं. हर फ्लैट की 2 पार्किंग्स हैं.
हर फ्लैट की 1.5 करोड़ स्टैम्प ड्यूटी दी गई है. अभिषेक बच्चन ने 6 फ्लैट 14.77 करोड़ में खरीदे हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन ने बाकी के 4 फ्लैट खरीदे हैं.