15 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम रही. सोशल मीडिया पर अंबानी फैमिली के जश्न की तस्वीरें वायरल हैं.
न्यूलीवेड अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई दूसरे सेलेब्स भी पहुंचे थे.
भोजपुरी स्टार और राजनेता रवि किशन भी अनंत-राधिका के जश्न में शामिल हुए. यहां रवि की बिग बी से मुलाकात हुई.
रवि ने इस मीटिंग का वीडियो शेयर किया है. बिग बी को अपने सामने देख, उनसे बात कर रवि किशन और उनका परिवार सुपर एक्साइटेड दिखा.
रवि और उनका परिवार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में उनके शानदार काम की तारीफ करता नजर आया. वहीं बिग बी ने 'लापता लेडीज' मूवी में रवि के काम को सराहा.
रवि ने कहा- थियेटर में फिल्म कल्कि देखकर ये सभी पगलाए हुए थे. उनकी पत्नी ने कहा- आपका रोल खूबसूरत था. आपके आते ही हमारे रोंगटे खड़े हो गए थे.
लेकिन अमिताभ ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए कहा कि अरे कुछ नहीं, मेरा छोटा सा रोल था. बिग बी ने रवि और उनकी फैमिली का शुक्रिया अदा किया.
अमिताभ की शख्सियत देख रवि किशन ने कहा वो जो कहना चाहते थे वो भूल गए. यही उनका कमाल है. बिग बी रवि को गले से लगाया.