अमिताभ ने प्रभास के फैन्स से मांगी माफी, 'कल्कि 2898 AD' में ऐसा क्या हुआ?

24 जून 2024

क्रेडिट: सोशल मीडिया 

बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन अब पैन इंडिया स्टार प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 AD' में नजर आने वाले हैं. अब उन्होंने प्रभास फैन्स से माफी मांगी है. 

अमिताभ ने मांगी माफी 

फिल्म में अमिताभ बच्चन, अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं और प्रभास के किरदार का नाम भैरव है. 

दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 AD' में भगवान विष्णु के अवतार, कल्कि को जन्म देने के लिए तैयार महिला का किरदार निभा रही हैं.

'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर में अमिताभ, दीपिका को प्रोटेक्ट कर रहे हैं. जबकि प्रभास, दीपिका को पकड़ने के मिशन पर हैं. 

फिल्म के दोनों ट्रेलर्स में अश्वत्थामा और भैरव के किरदार, तगड़े फाइट सीन्स में नजर आ रहे हैं. और माइथोलॉजिकल रोल कर रहे अमिताभ, प्रभास पर भारी हैं.

'कल्कि 2898 AD' के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें फिल्म की कास्ट, प्रोड्यूसर्स के साथ बातचीत करती दिख रही है. 

अमिताभ ने बताया कि डायरेक्टर ने फिल्म के लिए बात करने के लिए उन्हें बस कहानी में अश्वत्थामा और भैरव के कॉन्सेप्ट दिखाए थे.

अमिताभ ने कहा उनका किरदार वो तगड़ा आदमी है जो 'द प्रभास' को रगड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'सभी प्रभास फैन्स, प्लीज मुझे माफ करें.' 

उन्होंने कहा, 'मैं हाथ जोड़ के माफी मांग रहा हूं. जो मैं फिल्म में कर रहा हूं, वो देखने के बाद मेरी जान मत ले लेना.' ये सुनकर प्रभास और बाकी लोग हंसने लगे. 

प्रभास ने इस बात पर कहा कि उनके जितने फैन्स हैं, वो अमिताभ बच्चन के भी फैन्स हैं. 

'कल्कि 2898 AD' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है और इस फिल्म के लिए जनता काफी एक्साइटेड है. फिल्म के टिकट तेजी से बुक हो रहे हैं.