'देश के हर कोने से ब्याह...', परिवार में हुई लव मैरिज पर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हमारे बेटे ने...

10 DEC 2024

Credit: Instagram

'कौन बनेगा करोड़पति' शो में अमिताभ बच्चन अक्सर कंटेस्टेंट्स संग अपने परिवार से जुड़े अनसुने किस्से साझा करते नजर आते हैं. अब शो में बिग बी ने परिवार में हुई लव मैरिज पर बात की.

अमिताभ बच्चन का खुलासा

दरअसल, शो में आए एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को बताया कि लव मैरिज करने की वजह से उनके पेरेंट्स ने उनसे बात करनी बंद कर दी है. उन्हें मां-बाप से बात किए हुए 5 साल हो गए हैं.

Credit: Credit name

कंटेस्टेंट की इस बात पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि शो देखने के बाद उनके पेरेंट्स उनसे बात करने लगें. 

Credit: Credit name

अमिताभ बच्चन ने फिर अपने परिवार में हुई लव मैरिज पर बात की. बिग बी बोले- हम हैं उत्तर प्रदेश के, पर चले गए बंगाल (मतलब जया बच्चन बंगाली हैं). 

Credit: Credit name

हमारे भाई साहब सिंधी परिवार में पहुंच गए. हमारी बेटी की शादी पंजाबी परिवार में हुई है. और बेटे की पत्नी को तो आप जानते ही हैं वो मैंगलोर की हैं. 

Credit: Credit name

अमिताभ ने आगे कहा- बाबू जी बोला करते थे पहले- देश के हर कोने-कोने से ब्याह करके लाए हैं सबको. अमिताभ की इस बात ने हर किसी का दिल जीत लिया. 

Credit: Credit name

बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो 82 की उम्र में भी वो सुपर एक्टिव हैं. फिल्में करने के साथ वो टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी होस्ट कर रहे हैं. 

Credit: Credit name