18 AUG
Credit: Social Media
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 81 की उम्र में भी सुपर एक्टिव हैं. अमिताभ फिल्मों के साथ टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी होस्ट कर रहे हैं.
बिग बी ने अब अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि आखिर वो इस उम्र में भी इतना काम क्यों करते हैं.
अमिताभ से ये सवाल केबीसी के सेट पर भी पूछा गया. इसपर बिग बी ने बहुत खूबसूरत जवाब दिया- क्योंकि उन्हें अभी भी काम मिल रहा है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा- लोग सेट पर मुझसे हर रोज पूछते हैं कि आखिर इतना काम करने की वजह क्या है. मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है, सिवाए ये कहने के कि मुझे जॉब अपॉर्चुनिटी मिल जाती हैं.
बिग बी ने कहा कि कई लोगों के पास उनकी कंडीशन्स होती हैं. कुछ लोग अक्सर अपने रोल मॉडल को फॉलो करते हैं.
मेरी जगह पर आकर देखिए और पता लगाइए...शायद आप सही हों या शायद नहीं...आपको अपना जवाब ढूंढने की आजादी है और मुझे मेरा काम करने की.
अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें काम मिल रहा है. इसलिए वो काम कर रहे हैं. हो सकता है कि उनके इस कारण से कुछ लोग सहमत ना हों. लेकिन हर किसी को बोलने की आजादी है तो हर किसी की बात सुनी जाएगी.
अमिताभ आगे बोले- पर्मानेंसी का उपाय ढूंढिए. अगर ये आपके या आपके बिजनेस के लिए है. मेरा हो गया. मैं अभी भी डटा हुआ हूं, अपना काम करता हूं...आपको इससे कोई समस्या है?
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. बिग बी को इंडस्ट्री में 55 साल हो गए हैं. वो आज भी सुपर एक्टिव हैं.