kbc 1ITG 1740708286837

फिल्मों-KBC से रिटायरमेंट लेंगे अमिताभ? वायरल पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी- जाने का वक्त...

AT SVG latest 1

28 FEB

Credit: Instagram

kbc 4ITG 1738555536845

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस को डरा दिया था. उन्होंने लिखा था- टाइम टू गो. मतलब जाने का वक्त हो गया है.

अमिताभ का खुलासा

kbc 1ITG 1736852983531

ये पोस्ट देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि बिग बी फिल्मों और कौन बनेगा करोड़पति शो से रिटायरमेंट लेने की ओर इशारा कर रहे हैं.

kbc 2ITG 1740708289150

अब इस पोस्ट पर खुद अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर जवाब दे दिया है. केबीसी 16 के प्रोमो में बिग बी वहां बैठी ऑडियंस के साथ फन बैंटर कर रहे थे.

kbc 3ITG 1740708290589

तभी एक फैन ने उनसे टाइम टू गो पोस्ट के बारे में पूछा. जवाब में बिग बी बोले- उसमें एक लाइन थी जाने का समय है...तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?

फैन ने पूछा- कहा जाने का समय है? आप यहां से कहीं नहीं जा सकते. तब अमिताभ बोले- अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है.

kbc 1ITG-1740708285176

kbc 1ITG-1740708285176

kbc 3ITG 1736225690030

गजब बात करते हो यार. और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते हुए 1-2 बज जाते हैं. वो लिखते-लिखते हमें नींद आ गई.

kbc 4ITG 1740708292067

तो वो लाइन (टाइम टू गो) वहीं तक रह गया, जाने का वक्त लिखा और हम सो गए. अमिताभ का ये रिएक्शन देख फैंस ने राहत की सांस ली.