28 FEB
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस को डरा दिया था. उन्होंने लिखा था- टाइम टू गो. मतलब जाने का वक्त हो गया है.
ये पोस्ट देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि बिग बी फिल्मों और कौन बनेगा करोड़पति शो से रिटायरमेंट लेने की ओर इशारा कर रहे हैं.
अब इस पोस्ट पर खुद अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर जवाब दे दिया है. केबीसी 16 के प्रोमो में बिग बी वहां बैठी ऑडियंस के साथ फन बैंटर कर रहे थे.
तभी एक फैन ने उनसे टाइम टू गो पोस्ट के बारे में पूछा. जवाब में बिग बी बोले- उसमें एक लाइन थी जाने का समय है...तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?
फैन ने पूछा- कहा जाने का समय है? आप यहां से कहीं नहीं जा सकते. तब अमिताभ बोले- अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है.
kbc 1ITG-1740708285176
kbc 1ITG-1740708285176
गजब बात करते हो यार. और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते हुए 1-2 बज जाते हैं. वो लिखते-लिखते हमें नींद आ गई.
तो वो लाइन (टाइम टू गो) वहीं तक रह गया, जाने का वक्त लिखा और हम सो गए. अमिताभ का ये रिएक्शन देख फैंस ने राहत की सांस ली.