फिल्मों-KBC से रिटायरमेंट लेंगे अमिताभ? वायरल पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी- जाने का वक्त...

28 FEB

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस को डरा दिया था. उन्होंने लिखा था- टाइम टू गो. मतलब जाने का वक्त हो गया है.

अमिताभ का खुलासा

ये पोस्ट देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि बिग बी फिल्मों और कौन बनेगा करोड़पति शो से रिटायरमेंट लेने की ओर इशारा कर रहे हैं.

अब इस पोस्ट पर खुद अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर जवाब दे दिया है. केबीसी 16 के प्रोमो में बिग बी वहां बैठी ऑडियंस के साथ फन बैंटर कर रहे थे.

तभी एक फैन ने उनसे टाइम टू गो पोस्ट के बारे में पूछा. जवाब में बिग बी बोले- उसमें एक लाइन थी जाने का समय है...तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?

फैन ने पूछा- कहा जाने का समय है? आप यहां से कहीं नहीं जा सकते. तब अमिताभ बोले- अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है.

गजब बात करते हो यार. और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते हुए 1-2 बज जाते हैं. वो लिखते-लिखते हमें नींद आ गई.

तो वो लाइन (टाइम टू गो) वहीं तक रह गया, जाने का वक्त लिखा और हम सो गए. अमिताभ का ये रिएक्शन देख फैंस ने राहत की सांस ली.