25 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के हर एक एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मजेदार खुलासे करते हैं.
अब बिग बी ने अपनी वाइफ से जुड़ी एक ऐसी बात बताई है, जिसे जानने के बाद हर पत्नी की अपने पति से डिमांड और उम्मीदें बढ़ने वाली हैं.
जी हां, क्योंकि बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन को गजरे तक खरीदकर देते हैं. ये खुलासा खुद बिग बी ने किया है. कहना पड़ेगा अमिताभ बच्चन जितने बेहतरीन एक्टर हैं उतने ही शानदार पति भी हैं.
शो में कंटेस्टेंट संग बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया- जया जी को गजरा बहुत पसंद है, तो रास्ते में जब छोटे बच्चे हार बेचने आते हैं तो मैं उनसे खरीदता हूं.
वो हार मैं कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख लेता हूं, क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती है.
कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा कि क्या कभी उन्होंने ATM से कैश निकाला है या फिर अपना बैलेंस चेक किया है? इस सवाल पर बिग बी ने कहा- न तो हम अपने पास कैश रखे हैं, न कभी ATM गए हैं.
क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि यूज करते कैसे हैं? लेकिन जया जी के पास कैश होता है. मैं उनसे ही पैसे लेता हूं.