14 AUG
Credit: Social Media
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ लौट आया है.
पहले एसिपोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी स्पीच से हर किसी को इमोशनल कर दिया. बिग बी ने अपने तमाम फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए अमिताभ बच्चन कितनी फीस चार्ज करते हैं?
Money Control की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो केबीसी सीजन 16 के एक एपिसोड के लिए अमिताभ 5 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं.
आइए जानते हैं अमिताभ को किस सीजन में कितनी फीस मिली. KBC 1 के एक एपिसोड के लिए बिग बी को 25 लाख रुपये मिले थे.
सीजन 2 के एक एपिसोड की फीस भी 25 लाख थी. सीजन 3 शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
इसके बाद सीजन 4 के एसिपोड की फीस डबल होकर 50 लाख हो गई थी. केबीसी 5 के एक एपिसोड की फीस भी 50 लाख थी.
केबीसी 6-7 के एक एपिसोड की फीस 1.5 से 2 करोड़ थी. केबीसी 8 के लिए 2 करोड़. केबीसी 9 के लिए 2.9 करोड़ रुपये.
केबीसी 10 के एक एपिसोड की फीस 3 करोड़ रुपये थी. केबीसी 11,12,13 की फीस 3.5 करोड़ थी.
केबीसी 14 और 15 के एक एपिसोड के लिए अमिताभ ने 4-5 करोड़ की फीस ली. वहीं, अब सीजन 16 के एक एपिसोड की फीस 5 करोड़ बताई जा रही है.
हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस को कंफर्म नहीं किया है. बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही Vettaiyan फिल्म में नजर आएंगे.