15 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड में इन दिनों थिएटर्स में लोग फिल्में देखने तो पहुंच रहे हैं लेकिन उसमें से भी वो री-रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' देखने ज्यादा जा रहे हैं.
एक्टर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ने री-रिलीज के बाद जो कमाल दिखाया है उससे सभी दंग रह गए हैं. इसने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.
हर्षवर्धन भी सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म को मिल रहे इस ढेर सारे प्यार के लिए धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं. इंडस्ट्री का हर एक बड़ा एक्टर भी उन्हें बधाई देता नजर आ रहा है.
और अब इसी कड़ी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी जुड़ गए हैं. उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर 'सनम तेरी कसम' का पोस्टर शेयर करके मेकर्स को शुभकामनाएं दी हैं.
बिग बी ने लिखा, 'इस री-रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.' सुपरस्टार का ये पोस्ट काफी वायरल भी हो रहा है. हर्षवर्धन के फैंस उनके लिए बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
बिग बी से अपनी फिल्म की तारीफ सुनकर हर्षवर्धन भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने भी बिग बी का पोस्ट शेयर करके लिखा, 'बच्चन साहब, पहले भगवान ने नोटिस किया और अब सर आपने नोटिस कर लिया.'
हर्षवर्धन के लिए साल 2025 की शुरुआत अच्छी रही है. उन्हें अपनी सालों पुरानी मेहनत का फल आज मिल रहा है. 9 साल पहले रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' पर ऑडियंस अब भर-भरकर प्यार लुटा रही है.
अब हर्षवर्धन ने 'सनम तेरी कसम' के सुपरहिट हो जाने के बाद एक और फिल्म साइन की है. वो 'दीवानियत' नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसे मिलन मिलाप जवेरी डायरेक्ट करेंगे.