क्यों परेशान हुए अमिताभ, स्टारडम खोने का सताया डर? लिखा- सब खत्म होना है

9 SEPT 2024

Credit: Instagram

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने दिल की बातों को फैंस संग साझा करते हैं. वो ब्लॉग में कई किस्से, कहानियां, यादों को शेयर करते हैं.

नेचर कोट्स इन हिंदी

अपने एक ब्लॉग में बिग बी ने जिंदगी के छोटा होने और उन्हें मिलने वाली अटेंशन पर बात की. कहा कि फैंस की आवाजें उन्हें आशा देती है.

 बिग बी को लगता है उनका स्टारडम एक दिन खत्म हो जाएगा. उन्होंने लिखा,'पिछले ब्लॉग में जो आखिरी ख्याल था वो 'परछाई' के बारे में था. ये 'शेर' उसके बारे में सब बताता है.

जब शीशे में देखा तो हैरान हुआ, ये चेहरा जो अभी है वो किसी जमाने में कुछ और था. हर रविवार फैंस से मिलने का इंतजार रहता है.

हैरान होकर सोचता हूं जिन्होंने इस चेहरे के बावजूद मुझे इतने साल प्यार और अटेंशन दिया है, उन्हें अब किस चेहरे से रिलेट करना चाहिए?

'मैं अपनी खिड़की के नीचे से शोर को सुनता हूं और अपने आप को यकीन दिलाता हूं.. लेकिन जीवन और स्टारडम की उम्र छोटी होती है.

जीवन मुरझा जाता है और खत्म हो जाता है, स्टारडम भी मुरझा कर खत्म हो जाता है. लेकिन इनमें बस एक समानता है - यह सब अंततः खत्म हो जाता है.

अमिताभ वर्कफ्रंट पर, कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इस उम्र में भी अपने काम से लोगों को प्रभावित करने में वो पीछे नहीं हटते.