अमिताभ संग 'मंजुलिका' ने किया डांस, कैमरे पर शरमाए बिग बी, क्यों नर्वस हुए कार्तिक?

17 OCT

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति 16 के अपकमिंग एपिसोड में फिल्म भूलभुलैया 3 के लीड एक्टर्स गेस्ट बनकर आएंगे.

केबीसी के मंच पर मंजुलिका

रुह बाबा यानी कार्तिक आर्यन क्विज शो में ओरिजिनल मंजुलिका विद्या बालन संग दिखेंगे. शो में खूब मस्ती और धमाल होगा.

कार्तिक ने सेट पर अपने डांस का हुनर दिखाया. वहीं विद्या ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन संग रोमांटिक गाने पर डांस किया.

विद्या-कार्तिक से बिग बी ने पूछा कि उन्होंने शो में आने की कितनी तैयारी कर रखी है? एक्टर ने कहा- मैंने विद्या पर सब छोड़ दिया है. इनका तो नाम ही विद्या है.

एक्ट्रेस ने अपने फेमस डायलॉग 'आमी मंजुलिका' को री-क्रिएट किया. लेकिन उनकी डराने की ये कोशिश रंग नहीं लाई.

बिग बी डरे तो नहीं. मगर विद्या का सीन देखकर उन्होंने कहा- बहुत ही भयंकर था ये. जिसे सुनकर कार्तिक-विद्या हंस पड़े.

एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें कार्तिक ने विद्या से कहा कि वो शो में जाने को लेकर काफी नर्वस हैं. एक्ट्रेस उनकी नॉलेज का टेस्ट लेती हैं.

विद्या का शो में फैनगर्ल मोमेंट भी हुआ. उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर अमिताभ संग डांस किया. इस दौरान बिग बी शरमाते दिखे.

डांस खत्म होने के बाद बिग बी बोले- केबीसी वालों को ये एपिसोड खत्म होने के बाद बहुत मार पड़ने वाली है. बिना बताए इन्होंने हमारे ऊपर ना जाने क्या-क्या लाद दिया.

शो के प्रोमो देखने के बाद फैंस को एपिसोड का इंतजार है. फिल्म भूल भुलैया 3 दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.