जब फ्रिज में बंद हो गए थे बिग बी, बाहर निकलने पर पड़ी मार, सुनाया मजेदार किस्सा

04 Feb 2025

Credit: Social Media

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में खुद से जुड़े किस्से-कहानियां सुनाते रहते हैं.

बिग बी ने सुनाया मजेदार किस्सा

हाल ही में उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत करते वक्त बिग बी ने खुलासा किया कि वो बचपन में फ्रिज में बंद हो गए थे.

शो में फ्रिज से जुड़ा एक सवाल आया जिसपर बिग बी ने कहा- जब हम छोटे थे ना, हम लोग सोचते थे कि ये क्या है. तब हम इलाहाबाद में रहते थे.

'हमारे पास कोई ऐसा साधन नहीं था जैसे AC वगैरह. तो टेबल फैन के सामने बर्फ का टुकड़ा रख के उसके पीछे से चलाते थे तो ठंडी हवा आती थी.' 

बिग बी ने आगे बताया- फिर कुछ सालों के बाद घर में आ गया एक बड़ा सा फ्रिज. उसको खोला तो देखा कि ये बहुत ठंडा है. हम उस समय थोड़े छोटे थे.

'एक दिन हम उसके अंदर घुस गए. किसी को बताया नहीं और दरवाजा हो गया बंद. बाहर से खोला जाता है, अंदर से वो खुलता नहीं. मैं चिल्लाया फिर हम बाहर निकले. बहुत मार पड़ी हमको.'

बिग बी का ये किस्सा सुन वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. इन दिनों शो में 'जूनियर्स वीक' चल रहा है जिसमे छोटे बच्चे बिग बी के साथ केबीसी का गेम खेल रहे हैं.

हाल ही में शो के 25 साल का सेलेब्रेशन भी हुआ था जहां शो के पुराने विजेता कंटेस्टेंट्स आकर बिग बी के साथ इस मौके को सेलेब्रेट करते नजर आए थे.