24 DEC
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति ने कईयों के सपनों को पूरा किया है. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट को 7 साल के इंतजार के बाद अपनी मंजिल मिली है.
परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए शो में आए इस कंटेस्टेंट ने बिग बी को अपने बुलंद इरादों से इंप्रेस किया.
उनके हॉटसीट पर बैठने का सपना 7 साल बाद पूरा हुआ. कंटेस्टेंट की मां घरों में बर्तन और झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है.
कंटेस्टेंट केबीसी में ढेर सारी धनराशि जीतकर मां का काम छुड़वाना चाहता है. उन्होंने कहा- मैं मां की झोली खुशियों से भरना चाहता हूं.
''मां ने मेरे लिए जो संघर्ष किया है, उनके सपनों को अब मैं पूरा करना चाहता हूं. वो सालों से संघर्ष कर रही हैं.''
''मां बचपन से काम कर रही हैं. सुबह जाती हैं शाम को आती हैं. अपनी थकावट बताती नहीं हैं. 5-6 घरों में काम करती हैं.''
अमिताभ ने कंटेस्टेंट को दिलासा देते हुए कहा- मां का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है. आपकी कामनाएं सुंदर हैं. संतान यही चाहती है पेरेंट्स का ध्यान रखे.
शो में कंटेस्टेंट को 50 लाख रुपये के लिए 14वें सवाल का जवाब देना है. देखना होगा अपनी मां के लिए वो कितनी धनराशि जीत पाते हैं.
अपनी आपबीती बताते हुए वो इमोशनल दिखे. उनकी मां के आंखों से भी आंसू छलके. बिग बी ने कंटेस्टेंट को मोटिवेट किया.