'जया का फोन और बंगाली में बात, दोनों सुनकर घबरा जाता हूं', बोले अम‍िताभ

11 DEC 2024

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन भले ही हिंदी सिनेमा के मेगास्टार हैं लेकिन पत्नी की आवाज उन्हें भी सहम जाने पर मजबूर कर देती है. 

बिगबी को नहीं आती बंगाली

ये मजेदार किस्सा उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 16 के दौरान शेयर किया, कंटेस्टेंट से बात करते हुए बिग बी ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया. 

बिग बी ने बताया कि जब उनका ऑफिस डलहौजी में बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पास था. वहां वर्कर्स को बंगाली सीखने के लिए 3,000 रुपये दिए जाते थे. ताकि वो लोगों से जुड़ सकें.

इसके बावजूद, अमिताभ इसे ठीक से सीख नहीं पाए. क्योंकि वो उन पैसों को अपने खर्च में इस्तेमाल कर लेते थे. इसी के साथ उन्होंने जया के साथ का फनी इंसीडेंट शेयर किया. 

अमिताभ बोले- जब कोई मेहमान आता है और आपको दूसरों के सामने निजी तौर पर बात करने की जरूरत होती है, तो जया हमेशा बंगाली में बात करती हैं.

और मैं दिखावा करता हूं कि मैं समझता हूं, लेकिन मैं सही में नहीं समझता. हाल ही में, वो गोवा में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और मुझे उसका फोन आया. 

आम तौर पर, हम मैसेजिस के जरिए बात करते हैं, लेकिन इस बार, उन्होंने फोन किया, तो मैं घबरा गया. जब मेरी पत्नी फोन करती हैं, तो मैं बेचैन हो जाता हूं, पता नहीं क्या होने वाला है. 

अमिताभ बोले- मैं हिचकिचाया, फोन उठाया, कि पता नहीं क्या हुआ था. वो बंगाली में बोलने लगीं क्योंकि आस-पास लोग थे और मुझे एक शब्द भी समझ नहीं आया.

मैं बस ‘हां हां’ कहता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि वो क्या कह रही है. इसलिए, कभी-कभी, मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं. 

अगर आप आज मुझसे बंगाली बोलने के लिए कहें, तो मैं इसे नहीं जानता. मैं सिर्फ दो शब्द जानता हूं- बेसी जाने ना, एकटू एकटू जाने.