4 AUG
Credit: Social Media
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लेकर आ रहे हैं. शो के 16वें सीजन के लिए बिग बी ने शूटिंग भी शुरू कर दी है.
शो शुरू होने से पहले अब अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. बिग बी ने हेल्पलेस फील करने पर भी बात की है.
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट से कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वो हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स की इंस्पायरिंग कहानियां देख रहे थे.
उन्हें ये बात पसंद है कि संघर्षों के बावजूद हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर स्माइल रहती है.
बिग बी ने लिखा- गेम में कुछ नए इंटरेस्टिंग बदलाव हुए हैं. इससे हम क्या सीखते हैं इसपर असर पड़ेगा.
लेकिन जब कोई अपनी कहानी सुनाता है कि वो किन परिस्थितियों में रहे हैं, उन्होंने कितना सहा है, लेकिन फिर जब वो खुद को इस 'गरम कुर्सी' पर बैठा पाते हैं, तो वो उस मोमेंट के इमोशन्स में खो जाते हैं.
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- ये बहुत ही इमोशनल होता है. इन पुरुषों और महिलाओं की जिंदगी के हालात देखकर बहुत हेल्पलेस फील करता हूं.
लेकिन उनकी खूबसूरत स्माइल हमें पिघला देती है. पिछले कुछ दिनों से कंटेस्टेंट्स और उनकी जिंदगी के हालात जो हमारे सामने आ रहे हैं वो काफी इमोशनल और मूविंग हैं.
अमिताभ ने आगे ये भी लिखा कि वो उनकी जरूरतों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाते हैं और उनकी मुश्किलों को दूर करने की कोशिश करते हैं.
अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट फैंस को भी इमोशनल कर रही है. केबीसी की बात करें तो शो 12 अगस्त से शुरू हो रहा है.