12 MAR
Credit: Instagram
क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है. सदी के महानायक ने आखिरी एपिसोड शूट कर लिया है.
इस दौरान बिग बी इमोशनल हुए. उन्होंने दर्शकों से विदा ली. केबीसी के 25 साल की जर्नी को सपोर्ट करने के लिए आभार जताया.
अमिताभ ने बताया वो खिलाड़ियों का उत्साह बनाए रखने के लिए उनसे कहते थे अभी 1, 2 दिन और बाकी हैं. हॉटसीट पर बैठने के मौका उन्हें मिलेगा.
लेकिन आज वो अपने खिलाड़ियों से ऐसा नहीं कह पाएंगे. बिग बी ने कहा- आज इस दौर का आखिरी दिन है यानी विदा की बेला.
एक्टर ने बताया वो शो में अपने चारों तरफ मौजूद रहने वाली 3 महाशक्तियों की वजह से बैठ पाते हैं. जो कि कंटेस्टेंट, शो में बैठे दर्शक और घर में बैठी जनता है.
अमिताभ ने बताया कि हर दौर की शुरुआत में वो सोचते हैं लोगों की आंखों में उन्हें इतने सालों बाद भी क्या वही प्यार देखने को मिलेगा.
लेकिन दौर के अंत में एहसास होता है इस मंच ने उन्हें उम्मीद से ज्यादा दिया है. उनकी उम्मीद है ये चाह हमेशा बनी रहे कभी ना टूटे.
बिग बी ने हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने फैंस से अगले दौर में मिलने का वादा किया. लोगों से अपने सपनों को जिंदा रखने की अपील की.
केबीसी का 17वां सीजन होस्ट नहीं करने की अटकलों के बीच अमिताभ का फिर लौटने का वादा करना, फैंस को खुश कर गया है. उनके लिए KBC बिग बी के बिना अधूरा है.