2 SEPT
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन की नातिन श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा देश के सबसे प्रेस्टीजियस इंस्टीट्यूट IIMA से पढ़ाई पूरी करने पहुंच गई हैं.
उन्हें दो साल के लिए IIM अहमदाबाद में एडमिशन मिला है. ये नव्या ने खुद एक पोस्ट शेयर कर के बताया.
नव्या के ये पोस्ट करते ही X पर यूजर्स के सवालों की भरमार लग गई. एक ने IIMA के प्रोफेसर को टैग कर सवाल किया कि उनका एडमिशन किस आधार पर हुआ.
यूजर ने प्रोफेसर प्रोमिला अग्रवाल से पूछा- नव्या के एडमिशन की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई है. क्या सच में उसे वो क्रेजी 99.9 पर्सेंट मिले थे?
प्रोफेसर ने भी बिना देरी किए जवाब दिया- उसके पास एक सॉलिड सीवी है. वैसे, आपको CAT की जरूरत नहीं है.
फिर भी, उस सख्त प्रोग्राम के लिए साइन अप करने के लिए और उतनी हिम्मत दिखाने के लिए सभी को सलाम.
साथ ही प्रोफेसर ने चुटकी लेते हुए लिखा- बाकी स्टूडेंट्स की तरह, मैं भी IIMA की हार्ड लाइफ के बारे में नव्या की शिकायतों वाली पोस्ट का इंतजार कर रही हूं.
साथ ही प्रोफेसर ने बताया नव्या ने जिस BPGP प्रोग्राम के लिए साइन-अप किया है, उसकी एलिजिबिलिटी क्या होती है. उसे किसी भी कोर्स में ग्रैजुएट होना चाहिए.
कैंडीडेट के पास बिजनेसवुमन के तौर पर 3 साल का फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. वहीं उसकी उम्र 24 साल तक की होनी चाहिए.
बता दें, नव्या एक एंटरप्रेन्योर हैं. वो आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं. जो कि वुमन हेल्थ और हाइजीन पर फोकस करती है. साथ ही वो अपना पॉडकास्ट भी चलाती हैं.