बिजनेस छोड़ पढ़ाई पूरी कर रहीं अमिताभ की नातिन, क्लासमेट्स संग फोटो देख मां ने किया रिएक्ट

12 JAN 2025

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों IIM अहमदाबाद में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.

नव्या की फोटो वायरल

नव्या ने नई तस्वीरें शेयर की जहां वो क्लासमेट्स के साथ हैप्पी पोज करती नजर आईं. 

नव्या ने अपने कॉलेज कैम्पस की भी झलक दिखाई. कैप्शन में लिखा- बेस्ट लोगों के साथ बेस्ट कैम्पस.

नव्या ने अपने हाथ में आइसक्रीम लिए पोज किया, ये देख मां श्वेता को नहीं रुका गया. 

कमेंट कर फोटो की तारीफ तो की लेकिन साथ उन्होंने पूछा- तुम खा क्या रही हो?

नव्या ने कमेंट में बताया कि वो आइसक्रीम खा रही हैं. इस पर यूजर्स मजे ले रहे हैं कि मां की नजर से कुछ नहीं बच सकता.

नव्या ने साल 2024 में IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया था. वो बिजनेस कर चुकी हैं और सोशल एक्टीविटीज में भी हिस्सा लेती है. 

नव्या ने अपना पॉडकास्ट भी होस्ट किया था, व्हाट द हेल नव्या, जहां वो नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन संग की मुद्दों पर बात करती दिखी थीं.