नानू अमिताभ के नाम पर विदेशी दुकानदार को नाती ने बनाया बेवकूफ, सुनकर चौंकी विद्या बालन

19 OCT

Credit: Social Media

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में इस बार फिल्म 'भूलभुलैया-3' के लीड स्टार्स विद्या बालन और कार्तिक आर्यन गेस्ट बनकर आए. 

अमिताभ ने खोली नाती की पोल

शो में अमिताभ बच्चन ने विद्या और कार्तिक संग अपने नाती अगस्त्य नंदा को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर विद्या बालन हंस-हंसकर लोटपोट हो गईं. 

अमिताभ ने कहा- अगस्त्य न्यू यॉर्क में पढ़ाई करते थे. वहां, कोई देसी शख्स था, उसने अपनी दुकान में किसी एक चीज का नाम अमिताभ बच्चन रखा था. 

अगस्त्य बहुत नॉटी हैं. वो वहां गए और दुकानदार से पूछा कि ये क्या है? दुकानदार ने कहा-इसका नाम अमिताभ बच्चन है.

अगस्त्य ने फिर वो खाने के लिए लिया और फिर उससे कहा कि अमिताभ बच्चन हमारे नाना हैं. 

अमिताभ बोले- दुकानदार ने अगस्त्य पर यकीन नहीं किया तो उन्होंने अपनी जेब से हमारे साथ फोटो निकालकर दिखा दिया.

इसके बाद दो साल तक अगस्त्य को फ्री में खाना मिलता रहा.

अमिताभ से उनके नाती अगस्त्य का किस्सा सुनकर विद्या बालन हंसते हुए बोलीं- अरे वाह...कार्तिक आर्यन भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. 

अमिताभ बच्चन के इस वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि बिग बी के नाम पर तो कोई भी फ्री में खिला देगा.