8 JAN
Credit: Instagram
कपूर खानदान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे नामी परिवारों में से एक है. परिवार के सभी लोग एक दूसरे के काफी क्लोज हैं और हर सुख दुख में साथ नजर आते हैं.
कपूर परिवार में अब एक फैमिली गेट-टुगेदर हुआ. परिवार के लोगों ने एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम एन्जॉय किया.
नीतू कपूर ने फैमिली गेट-टुगेदर की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. मरून और ब्लैक वेस्टर्न आउटफिट में नीतू कपूर हमेशा की तरह सुपर स्टनिंग लगीं.
लेकिन नीतू कपूर की तस्वीर में अगस्त्य नंदा ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. कपूर खानदान की फैमिली पार्टी में अमिताभ बच्चन के नाती को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
ऑल ब्लैक लुक में अगस्त्य काफी हैंडसम लगे. उन्होंने स्माइल करते हुए पोज दिया.
बता दें कि इससे पहले नीतू कपूर थाईलैंड में अपनी फैमिली संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिखी थीं. उनके सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
अगस्त्य नंदा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'द आर्चीज' फिल्म से डेब्यू किया था. अगस्त्य अब फिल्म 'इक्कीस' में दिखेंगे.