15 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग सालों तक याद रखी जाएगी. ऐसी शाही शादी लंबे समय बाद देखने को मिली है.
शादी के कई सारे इवेंट्स हुए. देश-विदेश के VVIP, हॉलीवुड-बॉलीवुड, राजनेता, क्रिकेटर्स, संत-महाराज, पीएम मोदी ने न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद दिया.
शुभ आशीर्वाद के दिन देश के तमाम संत-धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया था. फंक्शन में अवधेशानंद गिरि जी महाराज भी नजर आए.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सदी के महानायक और थलाइवा रजनीकांत से मुलाकात करते नजर आते हैं. उन्होंने दोनों को आशीर्वाद दिया.
महाराज जी अमिताभ से मिलकर कहते हैं कि आपके दर्शन करने का अर्थ है एक विलक्षणता का अनुभव करना. ये सुनकर बिग बी ने कहा कि अरे ये तो आपने ज्यादा ही कह दिया.
इसके बाद वो कहते हैं कि भाषा पर जो आपका प्रभाव है वो न इस वजह से है कि आप इस परम्परा से हैं. बल्कि आप पर मां सरस्वती की कृपा है.
ईश्वरीय कृपा है आप पर. ये सुनकर अमिताभ हाथ जोड़कर धन्यवाद कहते हैं. अमिताभ ने वहां मौजूद सभी संतों का आदर सत्कार किया.
अनंत की शादी में बिग बी ने सबका दिल जीता. रवि किशन, रामदेव, रजनीकांत, दीपिका पादुकोण, स्वामी रामभद्राचार्य से उनकी मुलाकात के वीडियो वायरल हैं.