8 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते हैं. 82 साल के बच्चन अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखते हैं और फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में लगातार काम कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन पर आज भी कई फैंस मरते हैं. अक्सर उनके लुक्स और बालों की चर्चा होती है. बहुत-सी बार सवाल उठाए गए हैं कि बिग बी के घने बालों का राज क्या है.
एक पॉडकास्ट में पहुंचे हेयर एक्सपर्ट गौरांग ने अमिताभ बच्चन के घने बालों का राज खोल दिया है. शो पर उनसे पूछा गया कि अमिताभ बच्चन साहब के पूरे बाल दिखते हैं, वो विग पहनते हैं या हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है?
डॉक्टर गौरांग ने कहा, 'अमिताभ बच्चन जी का तो हेयर पैच है और और वो काफी टाइम से है उस चीज को यूज कर रहे हैं. और इतने घने बाल किसी भी ट्रीटमेंट से या हेयर ट्रांसप्लांट से नहीं आते. वो हेयर पैच से होते हैं.'
इससे पहले भी कई बार इसे लेकर अमिताभ बच्चन के बालों को लेकर चर्चा हुई है. अक्सर कहा जाता रहा है कि बिग बी हेयर पैच का इस्तेमाल करते हैं.
अमिताभ बच्चन की नई और पुरानी तस्वीरों पर ध्यान दें तो आपको उनके बालों में फर्क देखने को मिलेगा.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पिछली बार अमिताभ बच्चन को तमिल फिल्म 'Vettaiyan' में देखा गया था. इसमें रजनीकांत और फहद फाजिल ने भी काम किया था.