10 June 2024
Credit: Social Media
देशभर में इस समय जश्न का माहौल है. आखिर बात ही ऐसी है...टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है.
जब मैच शुरू हुआ तो दुनियाभर की धड़कनें तेज हो गई थीं, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे भारतीय बैट्समैन एक के बाद एक आउट हो रहे थे.
भारत ने महज 119 रन बनाए. ऐसे में उस समय कई लोग निराश हुए. कुछ लोगों ने तो उस वक्त अपने टीवी ही बंद कर दिए थे. उसमें से एक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं.
लेकिन जब पाकिस्तानी टीम बैटिंग करने मैदान में उतरी तो भारतीय गेंदबाजों ने हारी बाजी को जीत में बदल दिया. भारत ने 6 रनों से मैच जीत लिया.
भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद देशभर के लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. अमिताभ बच्चन भी जीत का जश्न मना रहे हैं.
बिग बी ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की चीयरफुल फोटो शेयर कर इंडिया...इंडिया का नारा लगाया है.
क्योंकि IND vs PAK टी20 मैच में जीत का सबसे बड़ा योगदान जसप्रीत बुमराह का रहा. उन्होंने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.
यही वजह है कि अमिताभ बच्चन ने भी जसप्रीत बुमराह की तस्वीर शेयर करके अपनी खुशी का इजहार किया.
बिग बी ने लिखा- अरे बाप रे बाप... Ind v Pak खेल देख रहे थे और बीच में बंद कर दिया TV, क्योंकि लगा हार तो रहे हैं हम.
लेकिन अभी अचानक इंटरनेट देखा और पता चला कि हम जीत गए.
बिग बी ने पोस्ट में इंडिया...इंडिया... लिखकर भारत का तिरंगा भी बनाया. उनकी पोस्ट से साफ जाहिर है कि भारत की जीत से वो कितना प्राउड और खुश हैं. अमिताभ की पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म कल्कि 2898 एडी में दिखेंगे. फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.