11 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज के समय में भी बॉलीवुड के सबसे बड़े और डिमांडिंग एक्टर हैं. उनके जन्मदिन पर जानिए बिग बी के बारे में कुछ खास.
बिग बी करोड़पति एक्टर में से एक हैं. लेकिन उनके पास ऐसी कई सारी चीजों का कलेक्शन है जिनकी आमतौर पर कीमत बाजारों में इतनी है कि आप उन्हें बेशकीमती कह सकते हैं. तो चलिए देखते हैं उनकी महंगी चीजों का कलेक्शन.
बिग बी के पास एक शानदार मर्सिडीज कार है जिसका डिजाइन और उसमें इस्तेमाल हुई टेक्नोलॉजी बाकी मर्सिडीज की गाड़ियों में नहीं मिल पाती.
जब भी लग्जरी और कम्फर्ट की बात आती है, तो रोल्स रॉयस का नाम सबसे पहले आता है. बिग बी रोल्स रॉयस फैंटम गाड़ी के मालिक है, और ये उनकी सबसे पसंदीदा गाड़ी मानी जाती है.
अब गाड़ियों की बात हो रही है, तो बिग बी की कुछ विंटेज गाड़ियों के बारे में भी जान लीजिए. उनके पास मर्सिडीज बेंज 600, पोर्शे कार और शेवरले इम्पाला जैसी विंटेज गाड़ियों का कलेक्शन है.
बिग बी के पास गाड़ियों ही नहीं, कई प्रॉपर्टी भी उनके नाम है. उन्होंने कई रियल एस्टेट्स में भी इंवेस्टमेंट की हुई है. इसी साल उन्होंने अयोध्या में भी एक जमीन खरीदी थी.
बिग बी अपने बंगले 'जलसा' में रहते हैं. माना जाता है कि उनका घर बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत घर है, जिसमें खास आर्कीटेक्चर किया गया है.
बिग बी को घड़ियों का भी काफी शौक है और उनकी ये शौक किसी से छुपा नहीं है. उनके पास रोलेक्स, पटेक फिलिप से लेकर एक से बढ़कर एक ब्रैंड की घड़ियों का कलेक्शन है.
बिग बी के पास कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट और कोलेब्रेशन है जिसकी वजह से वो आज भी खूब कमाई करते हैं. बड़े-बड़े ब्रांड सिर्फ उन्हीं से अपना प्रमोशन करवाती हैं.
फिल्म के पूरा होने के बाद बिग बी उसमें से मेमोरी के तौर पर अपने पास कुछ रख भी लेते हैं. वो फिल्म की स्क्रिप्ट, कॉस्टयूम, या क्लैप रख लेते हैं जो उन्हें उस फिल्म से जुड़ा कुछ याद दिलाता रहता है.
बिग बी खुद कलाकार हैं और कला का भी शौक रखते हैं. उनके पास कुछ बेहतरीन इंडियन आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई पेंटिंग या आर्टवर्क का कलेक्शन भी है.