गांठ के इलाज में गंवाए पैर, रेंगकर चलता था शख्स, हॉट सीट तक खुद लाए अमिताभ

15 OCT 2024

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अक्सर शो पर अपने कंटेस्टेंट्स की तकलीफें सुनते हैं और उनकी हिम्मत की सराहना करते हैं. 

बिग बी कराएंगे इलाज

इस बार शो पर महाराष्ट्र, सांगली के एक दिव्यांग कंटेस्टेंट प्रशांत प्रमोद जामदाडे ने एंट्री ली, उनकी आपबीती सुनकर बिग बी बेहद इमोशनल हो गए.

साथ ही अमिताभ ने रिवील किया कि उम्र के साथ उन्हें कम सुनाई देने लगा है. कान में तकलीफ होने लगी है और वो सुनने की मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. 

जब प्रशांत ने कहा कि वो जीते हुए पैसों से पिता के लिए ईयर मशीन लेंगे तो बिग बी बोले- मैं समझ सकता हूं, मैं भी अपने लिए ये खरीदने की सोच रहा हूं.  

बातचीत में प्रशांत ने बताया कि उनके कमर पर एक गांठ था, जिसकी सर्जरी के दौरान उनकी नस कट गई, जिसकी वजह से नर्व पर असर पड़ा और पैरों ने काम करना बंद कर दिया. पैरों की ग्रोथ ही नहीं हो पाई.

प्रशांत ने बताया कि वो बचपन में रेंग कर चलते थे. आज ऑडियन्स उनके लिए तालिया बजा रही हैं तो वो गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्हें खुद बिग बी उनकी कुर्सी से हॉट सीट तक लेकर आए. 

अब वो अपना इलाज कराना चाहते हैं ताकी ठीक हो सकें, लेकिन उनके या परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं कि अच्छा ट्रीटमेंट ले सकें.

ये सुनकर अमिताभ भावुक हो जाते हैं और पूछते हैं कि क्या प्रशांत ने किसी बड़े डॉक्टर से सलाह ली है, वो ठीक हो सकते हैं कि नहीं. 

तो प्रशांत ने बताया कि सांगली में इतने अच्छे अस्पताल नहीं हैं और ना ही बेस्ट डॉक्टर्स जो नर्व सिस्टम पर काम कर सकें. 

प्रशांत की आपबीती सुन बिग बी उनसे वादा करते हैं कि वो उनका इलाज कराएंगे. मुंबई में नर्व सिस्टम के बहुत बेस्ट अस्पताल हैं, मैं आपके लिए बात करूंगा और हेल्प करूंगा.