जब अमिताभ के 'जलसा' की शाही सजावट देख झिझका डायरेक्टर, खुद को महसूस किया छोटा

16 DEC 2024

Credit: Instagram

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का घर जलसा मुंबई का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है, जिसे भी वहां जाने का मौका मिलता है, खुद को खुशकिस्मत समझता है. 

बिग बी का आलीशान घर

लेकिन डायरेक्टर संजय गुप्ता जब बिग बी के घर गए तो वहां की चकाचौंध देखकर वो खुद को छोटा महसूस करने लगे थे. वो अमिताभ को कहानी तक सुनाने में डर गए थे. 

संजय ने बताया कि वो कांटे फिल्म की कहानी सुनाने उनके घर जलसा में गए थे, जहां उनका ऐसा स्वागत हुआ कि वो हैरान रह गए थे. उन पल वो बहुत घबरा गए थे. 

संजय ने कहा- उनके घर जाते ही दो गार्ड्स तुरंत मेरी कार की ओर आए और कहा वो पार्क करेंगे. उन्होंने मुझे आगे जाने का डायरेक्शन बताया. 

सीढ़ियों से अंदर जाते हुए मैंने कई ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों-शूट्स के फोटोज देखे. दूसरे फ्लोर तक पहुंचते हुए आप छोटा महसूस करने लग जाएंगे. 

दरवाजा खुलते ही पठानी सूट में एक बड़ा सा आदमी अंदर आया, जो मुझे दूसरे रूम में ले गया. मुझे पता है कि बिग बी को हाई-टेक साउंड्स का कितना शौक है. 

वहां 50-60 लाख के ऊपर के ग्रामोफोन्स और स्पीकर्स थे, जो मैंने देखे हैं. उनके डेस्क पर 25-30 पेन थे, सभी मॉन्ट ब्लैंक के डिजाइनर एडिशन वाले. 

संजय ने आगे कहा- फिर अमिताभ आए और बैठे, मैं बहुत नर्वस था, मैंने नैरेशन शुरू की, वो बिल्कुल स्ट्रेट फेस लेकर बैठे थे. मैं खुद को कहा कि कुछ अच्छा नहीं हो रहा है. 

फिर मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं अपने स्टाइल में नैरेट करूं, फिर उन्होंने हां कहा. मैंने सोच लिया था अपने ग्रैंड किड्स को ये स्टोरी जरूर सुनाऊंगा. वो 25-30 मिनट मेरी जिंदगी के सबसे डरावने पल थे.

संजय ने बताया कि उनका दिल कितनी जोर से धक-धक कर रहा था, लेकिन फिर नैरेशन सुनने के बाद बिग बी ने फिल्म करने के लिए हां कह दिया था.