SRK के 'मन्नत' से अमिताभ के 'प्रतीक्षा' तक, सितारों के घर हुई इन फिल्मों की शूटिंग

3 FEB

Credit: Instagram

बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए गए ग्रैंड सेट और खूबसूरत लोकेशन्स दर्शकों को काफी अट्रैक्ट करती हैं. ऐसे में मेकर्स सेट पर करोड़ों रुपये खर्च करने से पीछे नहीं हटते. 

सितारों के घर में हुई इन फिल्मों की शूटिंग

लेकिन कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिनकी शूटिंग कीमती सेट्स पर नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारों के खुद के घर में हुई है.

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था का कुछ पार्ट एक्टर सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट हुआ था. इस महल की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है.

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म वीर-जारा में हिंदुस्तान-पाकिस्तान की कहानी  दिखाई गई थी. फिल्म की शूटिंग कई अलग लोकेशन्स पर हुई. 

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसके कुछ हिस्से सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट किए गए थे. फिल्म में जारा की हवेली असल में सैफ का घर था. 

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' फिल्म का एक सीन उन्हीं के घर मन्नत के बाहर शूट किया गया था. सीन में मन्नत का मेन गेट दिखाया गया था.

बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक 'बजरंगी भाईजान' में भी कुछ सीन्स दबंग खान के पनवेल फार्म हाउस पर फिल्माए गए थे.

फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का बंगला 'प्रतीक्षा'  दिखाया गया है. फिल्म में करण जौहर के घर की झलक भी देखने को मिली थी. 

करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर की रोमांटिक फिल्म 'की एंड का' के एक सीन में दिखाया गया था कि अर्जुन खाना खाने अमिताभ और जया के घर जाते हैं. सीन में दिखाया गया घर असल में बिग बी का जलसा था. 

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म  'रंग दे बसंती' के कुछ हिस्से भी सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट किए गए थे.