आमिर खान को अमिताभ बच्चन से शिकायत, सुनकर चौंके बिग बी, आखिर क्यों हुए इमोशनल?

12 OCT

Credit: Credit Name

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी बिग बी के बर्थडे का जश्न मनाया गया. 

इमोशनल हुए अमिताभ

अमिताभ के बर्थडे स्पेशल एपिसोड को यादगार बनाने के लिए आमिर खान अपने बेटे जुनैद संग शो में पहुंचे. दोनों ने शो में बिग बी संग खूब मस्ती मजाक किया. 

शो में आमिर खान ने लाइव ऑडियंस से पूछा- जब मैं छोटा था तब सुपरस्टार कौन था? ऑडियंस ने कहा अमिताभ बच्चन. आमिर ने फिर पूछा अब जब मैं बूढ़ा हो गया हूं तो सुपरस्टार कौन है? इसपर भी ऑडियंस ने कहा- अमिताभ बच्चन. 

आमिर ने शो में अमिताभ बच्चन से शिकायत भी की. आमिर ने बिग बी से कहा- सर मुझे आपसे एक शिकायत है. 

आपने कहा मैं, शाहरुख खान और सलमान खान बड़े स्टार्स हैं. हम आते हैं तो पब्लिक खड़ी हो जाती है. लेकिन सलमान, शाहरुख और मैं एक्साइटेड हो जाते हैं आपको देखकर. 

आमिर खान ने अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि वो हर हिंदुस्तानी के दिल में रहते हैं. उनका जन्मदिन उनके परिवार समेत पूरा देश मनाता है. 

आमिर ने फिर अमिताभ बच्चन को देशभर के लोगों के वीडियो मैसेज दिखाए. फैंस का बेशुमार प्यार देखकर अमिताभ बच्चन की खुशी का ठिकान नहीं रहा.

अमिताभ बच्चन की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. उन्होंने सभी फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया.