KBC 16: इमोशनल हुए अमिताभ, हाथ जोड़कर ऑडियंस का किया शुक्रिया, बोले- हैसियत नहीं...

13 AUG

Credit: Social Media

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपना शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लेकर आ गए हैं. 

इमोशनल हुए अमिताभ

KBC 16 का पहला एपिसोड 12 अगस्त (सोमवार) को ऑन एयर हुआ. पहले ही एपिसोड में बिग बी ने अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. 

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के फर्स्ट एपिसोड में अमिताभ ने फैंस संग एक खास मैसेज शेयर किया. उन्होंने उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें KBC की जर्नी में सपोर्ट किया है.

इस दौरान अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल हो गए. बिग बी ने नम आंखों से कहा- नए सीजन की शुरुआत हो गई है. लेकिन मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं. 

क्योंकि किसी भी शब्द में वो हैसियत नहीं लग रही, जिसमें आपके प्यार का शुक्रिया अदा कर सकूं. मैं किन शब्दों में आपकी दुआओं का धन्यवाद करूं, जिन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' को पुनर्जन्म दिया.

जिसने इस मंच को फिर से जगमग कर दिया..जिसने फिर से एक परिवार बना दिया और मुझे आप सबके बीच उपस्थित होने का अवसर दे दिया. 

 केबीसी के पूनर्निवाण के लिए पुनर्जीवन के लिए...इस देश की जनता के आगे मैं नतमस्तक हूं. 

बिग बी ने हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा किया और आगे कहा- ये मंच आपका है...ये खेल आपका है और ये दौर आपका है. 

आपके इस प्यार को सम्मान करते हुए दोगुने प्रयास के साथ मैं एक बार फिर आपके सामने उपस्थित रहूंगा और मुझे उम्मीद है कि आप मेरा हाथ थामे हुए मुझे हिम्मत देते रहेंगे. 

ये कहते हुए अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए. अमिताभ की भावुक स्पीच के बाद शो की ऑडियंस के आंसू निकल पड़े. 

अमिताभ बच्चन की इमोशनल स्पीच देख फैंस भी भावुक हो गए हैं. फैंस अमिताभ बच्चन प्यार लुटा रहे हैं.