2 Aug 2024
Credit: Sony TV Instagram
क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 का जल्द आगाज होने वाला है. ये 12 अगस्त से प्रीमियर होगा.
इस बार शो में मेकर्स ने एक ऐसा सुपर ट्विस्ट इंट्रोड्यूस किया है जो आपके पैसों को डबल करने का दम रखता है.
इस ट्विस्ट का नाम है दुगनास्त्र. प्रोमो में बिग बी कहते हैं- जो भी जीती हुई रकम होगी वो दोगुनी हो जाएगी.
एक सुपर सवाल दिया जाएगा जिसके लिए कंटेस्टेंट को कोई भी विकल्प नहीं मिलेगा. अब खेल का मजा दोगुना होगा.
केबीसी के ऐतिहासिक मंच पर इससे पहला ऐसा कोई ट्विस्ट नहीं आया है, जो आपकी रकम को दोगुना करे.
इस सुपर ट्विस्ट के बारे में जानकर फैंस काफी खुश हैं. इससे शो और भी रोमांचक होगा.
सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इसमें अमिताभ की होस्टिंग सबकी फेवरेट है.
कई लोग बिग बी की वजह से ये शो देखते हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' जब भी आता है सास बहू ड्रामा शोज को कड़ी टक्कर देता है.
सीजन 16 के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. इसे आप सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे देख सकते हैं.