23 Aug 2024
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति सालों से ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है. अभी सीजन 16 चल रहा है.
इस बार शो को अलग बनाने के लिए मेकर्स ने बड़े प्रयास किए हैं. 'दुग्नास्त्र' की शक्ति के बाद एक और ट्विस्ट सामने आया है.
इस हफ्ते केबीसी के इतिहास में पहली बार होगा जब एक हॉटसीट के 2 दावेदार चुने जाएंगे. उनसे से किसी एक को चांस मिलेगा.
दोनों दावेदारों से बिग बी सवाल पूछेंगे, जो ये चैलेंज जीतेगा वो ही हॉटसीट का दावेदार होगा.
जिस कंटेस्टेंट में ज्ञान और रफ्तार होगा, वही जीतेगा. अब शो में एक्साइमेंट और मुकाबला दोगुना होगा.
प्रोमो देखने के बाद शो की ऑडियंस और एक्साइटेड हो गई है. देखना होगा मेकर्स की ये कोशिश क्या रंग लाएगी.
केबीसी सीजन 16 को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभी इस सीजन को पहला करोड़पति नहीं मिला है.
बीते एपिसोड में राजस्थान की नरेशी मीणा 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची थीं. मगर करोड़पति नहीं बन पाईं.