'आराध्या की तरह बिहेव मत करो', कैमरा के सामने बहू ऐश्वर्या से बोले अमिताभ, फिर हुआ ये

3 OCT

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का अपने ससुरालवालों संग कैसा रिश्ता है, वो कैसी बहू हैं, ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो हमेशा से फैंस के जहन में रहे हैं.

ऐश्वर्या-बिग बी का पुराना वीडियो

पुराने इंटरव्यू की बात करें तो कई में जया बच्चन ने बहू ऐश्वर्या की तारीफों के पुल बांधे हैं. सास-ससुर संग अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस का खूबसूरत बॉन्ड दिखता है.

लेकिन अमिताभ संग ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो खूब वायरल है जिसमें एक्ट्रेस के बिहेवियर पर बिग बी थोड़े नाराज से नजर आए थे.

ये वीडियो एक अवॉर्ड शो का है. जहां अमिताभ को सम्मानित किया गया था. मीडिया के सामने ऐश्वर्या ससुर अमिताभ बच्चन से बात कर रही हैं.

वो बिग बी को बेस्ट बताते हुए उन्हें हग करती हैं. एक्ट्रेस मस्तीभरे मूड में नजर आती हैं. तभी अमिताभ उन्हें कहते हैं- आराध्या की तरह बिहेव करना बंद करो.

ससुर की इस बात को ऐश्वर्या लाइटली लेते हुए कहती हैं- लेकिन हर कोई ये जानता है कि आप बेस्ट हैं.

इसके बाद अमिताभ और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे को देखकर स्माइल करते हैं. ये वीडियो देख यूजर्स का मानना है बिग बी थोड़ा रूड हो गए.

कई लोगों को लगा ये बस फन था. अमिताभ बच्चन ने लाइट मूड में ऐसा कहा था. कुछ को लगता है एक्ट्रेस इतना ओवरएक्टिंग क्यों कर रही थीं?

करंट इक्वेशन की बात करें तो, ऐश्वर्या को कम ही बच्चन फैमिली संग देखा जाता है. वो पार्टीज, अवॉर्ड शो और शादियों में फैमली संग नहीं, बल्कि बेटी संग एंट्री लेती हैं.