ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी पर झूमे थे अमिताभ-जया, बारात में थिरकीं श्वेता, देखें अनसीन फोटोज

24 JULY

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 16 साल हो चुके हैं, लेकिन 2007 में हुई इस सुपर रिच वेडिंग की फोटोज आज भी वायरल होती हैं. 

वायरल वेडिंग फोटोज

अब ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी की कुछ ऐसी फोटोज सामने आई हैं, जहां अमिताभ बच्चन और जया बच्चन समेत परिवार के बाकी लोग झूमते दिखे हैं.

एक फोटो में अभिषेक और ऐश्वर्या एक दूसरे का हाथ थामे बैठे हुए हैं. और सामने जया बच्चन और अमिताभ बच्चन परफॉर्म कर रहे हैं. 

वहीं नीचे बैठे कई मेहमान तालियों से कपल को चीयर अप करते बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. 

वहीं दूसरी तस्वीर अभिषेक की बहन श्वेता की है, जो भाई की बारात में चहककते हुए डांस करती दिखीं, साथ में अमिताभ भी झूम रहे हैं. 

एक और फोटो में अभिषेक सिर पर सेहरा बांधे बैठे हैं और मां जया उनकी आरती उतार रही हैं. 

शादी की एक और अनसीन फोटो दिखी, जहां नन्ही नव्या को नोटिस किया गया, हालांकि वो बैक साइड से दिखीं, सामने अमिताभ-जया और श्वेता हैं. 

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की चर्चा फैंस के बीच होती ही रहती है, 2007 की वो सबसे महंगी वेडिंग में शुमार है. 

पारंपरिक तरीके से हुई इस शादी में ऐश्वर्या ने नीता लुल्ला का डिजाइन किया गोल्ड ब्राइडल आउटफिट पहना था, वहीं अभिषेक अबु जानी संदीप खोसला की शेरवानी में दूल्हा बने थे.