3 OCT 2024
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल हो चुके हैं. उन्होंने 1973 में सात फेरे लिए थे. लेकिन इनके वेडिंग कार्ड को शायद ही अब तक किसी ने देखा होगा.
तो आपको इंतजार ना करवाते हुए चलिए दिखाते हैं इस पावरफुल वेडिंग के इन्विटेशन कार्ड की झलक, जो KBC पर आमिर खान ने पेश की.
कौन बनेगा करोड़पति शो में इस बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान के साथ शिरकत करने वाले हैं.
शो में उन्होंने कई सवालों के जवाब तो दिए ही, साथ ही अमिताभ की निजी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को भी उजागर किया.
प्रोमो में आमिर ने अमिताभ से कहा कि आपको आपकी वेडिंग एनिवर्सरी याद नहीं रहती, तो बिग बी ने बताया 3 जून 1973, हमें याद है.
इसके बाद आमिर कहते हैं सर इसका कोई सबूत तो दीजिए हमें, मैं देता हूं, आपका वेडिंग कार्ड मेरे पास है. और लिफाफे में से कार्ड निकालकर उन्हें दे देते हैं.
अमिताभ-जया के इस सिम्पल से दिखने वाले वेडिंग कार्ड पर बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन की ओर से रामायण की चौपाई के साथ हिंदी और इंग्लिश दोनों में मैसेज लिखा गया है.
कपल का इतने साल पुराना वेडिंग कार्ड देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो रहे हैं, लिखा- अमिताभ सर के लिए बेस्ट सरप्राइज. ये आमिर ही कर सकते हैं
वहीं कई फैंस उस पल को याद कर रहे हैं जब अमिताभ-जया की शादी हुई थी और लिखा- काश हम उस मोमेंट को देख पाते.