8 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द रजनीकांत के साथ फिल्म Vettaiyan में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म तमिल सिनेमा में उनका डेब्यू होगी.
अमिताभ के इस फिल्म में काम करने को लेकर जितने उत्साहित उनके फैंस हैं, उतने ही उत्साहित सुपरस्टार रजनीकांत भी हैं. फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट में उन्होंने बिग बी के बारे में बात की.
रजनीकांत ने बताया कि वो अमिताभ को अपना रोल मॉडल क्यों समझते हैं. वो बोले, 'अपने करियर की ऊंचाई पर, जब वो 57-58 साल के थे, अमित जी बोर हो गए थे.'
'उन्होंने स्विट्जरलैंड में एक अपार्टमेंट खरीदा और वहां अकेले रहने लगे. उन्होंने सबकुछ अकेले किया. ये देखकर मैंने भी बेंगलुरू में ऐसा ही किया.'
'लेकिन एक-दो साल बाद अमित जी वापस आ गए. वो अलग-अलग भाषाओं में फिल्में करना चाहते थे. लेकिन ये चीज बैकफायर कर गई. ये सिनेमा का कड़वा सच है. अगर आपने ध्यान नहीं दिया, तो आप खत्म हो सकते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. वो मेरे रोल मॉडल हैं. जब उन्होंने अपने सारे पैसे गंवा दिए और कर्जे में डूबे हुए थे, तो कई लोग खुशियां मना रहे थे. लेकिन 65 की उम्र में फेल होने के बाद भी वो वापस आए.'
रजनीकांत ने ये भी बताया कि कैसे 18-18 घंटे काम करने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी पैसों की तंगी को खत्म किया था और दोबारा महानायक पर उभरे थे.