3 FEB
Credit: Instagram
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कितने दिलेर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. कैबीसी में उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
शो के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट उज्जवल दत्त आए. वो अपनी विशलिस्ट शो में गिनाने लगे. वो UPSC की तैयारी कर रहे हैं.
2025 के लिए उन्होंने कुछ गोल्स बनाए हैं जिन्हें वो पूरे करेंगे. कंटेस्टेंट ने बताया कि उनके पास फोन नहीं है तो सबसे पहले वो नया फोन लेंगे.
ये सुन अमिताभ पिघल गए. उन्होंने उज्जवल को खुद से फोन देने का वादा किया. बात यहीं नहीं रुकी. कंटेस्टेंट ने बताया कि उनकी नजर बिग बी के जूतों पर है.
अमिताभ ने वादा किया वो उन्हें अपने 2-3 जोड़ी जूते दे देंगे. लेकिन ये क्या उज्जवल की डिमांड तो खत्म होने का नाम नहीं ले रही.
जूते, फोन लेने के बाद उन्होंने बिग बी से गाड़ी का सपना पूरा करने को कहा. कंटेस्टेंट बोला- आपके पास लग्जरी गाड़ियां होंगी. क्या आप मेरे एक और सपने को पूरा करोगे?
अमिताभ कंटेस्टेंट की ये डिमांड सुन चुप हो गए. बात हद से बढ़ते देख बिग बी ने उज्जवल को साफ कहा- भाईसाहब हम सच बता देते हैं, गाड़ी हम नहीं देंगे.
लेकिन आप मेरी गाड़ी में जब चाहे राइड ले सकते हो. बिग बी की ये बात सुनकर कंटेस्टेंट काफी खुश हो गया.