अमिताभ ने बहू ऐश्वर्या को नहीं किया बर्थडे विश, पुराने ट्वीट वायरल, यूजर्स बोले- वक्त बदल गया

3 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

1 नवंबर को ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया. दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक ऐश्वर्या को इस दिन फैंस का खूब प्यार मिला.

अमिताभ ने नहीं किया विश

ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर उनके फैंस ने उन्हें बधाई थी. याद ही इंडस्ट्री के दोस्तों उर करीबियों ने भी उन्हें विश किया. हालांकि उनके परिवार से किसी ने उनके नाम की पोस्ट नहीं लिखी.

ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन ने उनके लिए कोई बर्थडे पोस्ट शेयर नहीं की. बिग बी का बहू को जन्मदिन विश न करना उनके फैंस को खूब अखर रहा है.

इस बीच 2010 के अमिताभ बच्चन के कुछ ट्वीट वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्होंने ऐश्वर्या को न सिर्फ जन्मदिन की बधाई दी थी बल्कि फैंस को उनकी बधाई के लिए शुक्रिया भी कहा था.'

बच्चन ने ट्वीट में लिखा था, 'पहली चीज तो ऐश्वर्या को उनके जन्मदिन पर विश करने के लिए शुक्रिया. मैंने उन्हें आपका मैसेज दे दिया था और उन्होंने सबको शुक्रिया कहा है.'

इसके साथ ही बच्चन ने एक और ट्वीट में बताया था कि उन्होंने ताज में ऐश्वर्या के जन्मदिन को पूरे परिवार संग सेलिब्रेट किया था. वो बहुत खुशी भरा दिन था.

बीते काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या का रिश्ता बच्चन परिवार के साथ अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसे में अमिताभ का बहू को जन्मदिन की बधाई न देना भी इस बात की पुष्टि की तरह लिया जा रहा है.

यूजर्स बिग बी के वायरल ट्वीट्स पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '14 साल पहले, अब देखो कैसे वक्त बदल गया.' दूसरे ने लिखा, 'ऐश्वर्या का इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अमिताभ को बर्थडे विश करने का है. लेकिन सर ने ऐसा नहीं किया.'

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 82वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर बहू ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या संग उनकी फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी थी. हालांकि बिग बी ने ऐसा नहीं किया.