अमिताभ की संपत्ति का कैसे होगा बंटवारा? जया संग की प्लानिंग, बेटी को मिलेगा कम हिस्सा!

5 SEPT 2024

Credit: Instagram

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं. वो करोड़ों के मालिक हैं. पैसों की उन्हें कोई कमी नहीं है.

अमिताभ की संपत्ति का बंटवारा

लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी संपत्ति को वो दोनों बच्चों अभिषक और श्वेता बच्चन में कैसे डिवाइड करेंगे? उनकी क्या प्लानिंग है?

2011 में Rediff को दिए इंटरव्यू में बिग बी ने इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कैसे वो समानता को ध्यान में रखते हुए बच्चों की परवरिश करते हैं.

उनका कहना था वो अपने दोनों बच्चों (श्वेता और अभिषेक बच्चन) में अपनी संपत्ति की बराबर बांटेंगे.

एक्टर ने कहा था- मैंने एक चीज सोची है कि दोनों बच्चों में अंतर नहीं करूंगा. जब मैं मरूंगा, मेरे पास जो भी कुछ होगा, वो बेटा-बेटी में बराबर बंटेगा.

दोनों में कोई अंतर नहीं किया जाएगा. जया बच्चन और मैंने ये चीज काफी पहले से सोचकर रखी हुई है.

सब कहते हैं लड़की पराया धन होती है. वो पति के घर चली जाएगी लेकिन मेरी नजर में वो मेरी बेटी है. जो अधिकार अभिषेक के हैं वही उसके भी हैं.

पिछले साल ही अमिताभ ने बेटी को जुहू स्थित अपना बंगला 'प्रतीक्षा' गिफ्ट किया था. तब उस बंगले की कीमत 50 करोड़ बताई गई थी.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में अमिताभ और उनकी फैमिली बॉलीवुड की चौथी सबसे अमीर हस्ती बताई गई. उनकी संपत्ति 1,600 करोड़ है.