'ऐश्वर्या मेरी बेटी है, उसके लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगा', जब बोले थे ससुर अमिताभ

4 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय का अपने ससुर अमिताभ बच्चन से बॉन्ड हमेशा से गहरा रहा है. दोनों ने बड़े पर्दे पर साथ काम तो किया ही है, साथ ही इवेंट्स में उन्हें काफी अच्छे व्यवहार में देखा जा चुका है.

जब भड़क गए थे अमिताभ

ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करतीं. लेकिन कई मौके ऐसे हुए हैं जब उनके बारे में फैली अफवाहों को अमिताभ बच्चन ने खारिज किया हो या लोगों के मुंह बंद करवाए हो.

ऐसा ही कुछ साल 2010 में हुआ था जब ऐश्वर्या को लेकर एक भद्दी अफवाह फैली. कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस को पेट की टीबी होने के चलते वो मां नहीं बन पा रही हैं. इसका करारा जवाब बिग बी ने दिया था.

अफवाह के जवाब में अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'मैं आज गहरी वेदना, दर्द और घृणा के साथ आपको लिख रहा हूं.'

'यह आर्टिकल पूरी तरह से झूठा, पूरी तरह से मनगढ़ंत, अप्रमाणित, असंवेदनशील और अब तक की सबसे नीचे दर्जे की पत्रकारिता है.'

उन्होंने आगे लिखा था, 'मैं अपने परिवार का मुखिया हूं. ऐश्वर्या मेरी बहू नहीं, बेटी हैं, एक महिला हैं, मेरे घर की लेडी हैं. अगर कोई भी उनके बारे में अपमानजनक बात करेगा तो मैं ऐश्वर्या के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ूंगा.'

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है. शनिवार को कपल को बेटी संग न्यू ईयर हॉलिडे से लौटते देखा गया था.