11 SEPT
Credit: Instagram
महानायक अमिताभ बच्चन KBC होस्ट करते हुए कई बार अपनी फीलिंग्स, पुराने दिन और परिवार के बारे में बात कर जाते हैं.
अमिताभ ने इस बार बताया कि स्ट्रगल पीरियड के दौरान एक वक्त वो पत्नी जया बच्चन से बेहद दूर हो गए थे. वो काम में बेहद बिजी हो गए थे.
ये खुलासा उन्होंने तब किया जब हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने उनसे पूछा कि इतने काम के बीच वो अपनी पत्नी जया बच्चन को समय कैसे दे पाते हैं?
बिग बी ने बताया कि वो इतने सालों से बिना किसी शिकायत के उनके परिवार का ध्यान रख रहीं है, जबकि वो ज्यादा समय काम से बाहर ही रहा करते हैं.
बिग बी बोले, 'ओहो क्या बताएं? ये जो पारिवारिक प्रश्न पूछ लेते है ना लोग यहां आकर, उसमें हमें बड़ा कष्ट होता है.'
इसके बाद अमिताभ ने बताया कि कैसे वो तीन तीन शिफ्ट में पैसा कमाने के लिए काम करते थे. पत्नी जया अकेले सब संभालती थीं.
बिग बी बोले- कई साल बीत गए और हम आ गए फिल्म उद्योग में. इधर काम करना शुरू कर दिया. हमारा काम जो होता था वो तीन-तीन शिफ्ट में होता था.
एक बार बाऊजी हमें बोले बेटा तुम काम बहुत करते हो. हम बोले बाऊजी पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है.
बिग बी ने बताया कि शादी के इतने सालों में जया ने उनके बच्चों श्वेता और अभिषेक का अकेले ख्याल रखा, जब वो दोनों बडे़ हो रहे थे.