19 June 2024
Credit: Yogen Shah
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, राणा दग्गुबती और कमल हासन स्टारर 'कल्कि 2898 एडी', 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
रिलीज से पहले 19 जून को फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया, जिसमें सभी लीड स्टार्स शामिल हुए और फैन्स के साथ दिल की बात शेयर करते दिखे.
प्री-रिलीज इवेंट में दीपिका पादुकोण ने ब्लैक ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. वहीं प्रभास अपनी को-एक्टर का पूरा ध्यान रखते दिखे.
इवेंट के दौरान दीपिका स्टेज से नीचे उतर रही थीं. इस दौरान प्रभास उनका हाथ पकड़कर उन्हें संभालते दिखे.
इतने में ही अमिताभ बच्चन पीछे से आते हैं और प्रभास को पकड़ लेते हैं. बिग बी का ये एक्शन देखकर प्रभास-दीपिका दोनों हंसने लगते हैं.
'कल्कि 2898 एडी' के प्री-रिलीज इवेंट में एक नहीं, बल्कि कई मौके ऐसे आए, जब प्रभास को दीपिका का ख्याल रखते गया.
साउथ सुपरस्टार का केयरिंग नेचर फैन्स का दिल जीत रहा है. फैन्स उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं.
अभी से ही दीपिका-प्रभास की जोड़ी लोगों का दिल जीत रही है. सोचिए फिल्म रिलीज होने पर क्या हाल होने वाला है.