23 May 2023
Credit: Social Media
अमिताभ और जया बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों का रिश्ता बीते कई सालों से अटूट है.
अमिताभ और जया के रिश्ते की बात करें तो दोनों की शादी साल 1973 में काफी जल्दबाजी में हुई थी. लेकिन शादी से पहले अमिताभ ने जया के सामने एक बड़ी शर्त रखी थी.
नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में खुद जया बच्चन ने अमिताभ की शर्त के बारे में बताया था.
जया बच्चन बोली थीं- हमने फैसला किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे, क्योंकि तब तक मेरा काम कम होने वाला था.
लेकिन उन्होंने मुझे कहा था- मुझे ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9-5 तक काम करे. आप काम करो, लेकिन हर दिन नहीं. आप अपने प्रोजेक्ट्स और काम सही लोगों के साथ करो.
जया बच्चन ने ये भी खुलासा किया था कि उनकी शादी से उनके पेरेंट्स खुश नहीं थे.
जया ने बताया था कि वो अमिताभ बच्चन के साथ ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रही थीं. लेकिन अमिताभ ने उनसे कहा कि उनके पेरेंट्स तभी ट्रिप पर जाने की परमिशन देंगे, जब दोनों शादी करेंगे.
जया भी मान गई थीं और उन्होंने अमिताभ से कहा था-हम पहले से ही अक्टूबर में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. चलो जून में ही कर लेते हैं.
जया ने कहा था- उन्होंने मेरे पिता को शादी की बात करने के लिए कॉल की थी. लेकिन मेरे पिता खुश नहीं थे, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि मैं कभी शादी करूं.
अमिताभ ने भी एक दफा जया की तारीफ में कहा था- मुझे जया के बारे में सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वो फिल्मों से ज्यादा घर-परिवार को अहमियत देती हैं.
मेरी तरफ से कोई रुकावट नहीं थी, ये उनका फैसला था. शादी में सारे फैसले पत्नी के ही होते हैं.