16 March 2025
Credit: Instagram
'जूनियर बच्चन' अभिषेक एक बार फिर अपनी नई फिल्म 'बी हैप्पी' के साथ आ गए हैं. उनकी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है.
फिल्म की कहानी एक सिंगल पेरेंट की है जो अपनी बेटी के लिए एक अलग सपना देखता है. लेकिन उसकी बेटी की इच्छा होती है कि वो डांस में अपना नाम बनाए जिसमें उसकी मदद एक सेलेब्रिटी डांसर करती है.
फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ चाइल्ड एक्ट्रेस इनायत वर्मा, साउथ एक्टर नास्सर, नोरा फतेही और कॉमेडियन जॉनी लीवर मेन लीड में हैं. सभी ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया.
अभिषेक की परफॉरमेंस को सभी ने पसंद किया लेकिन एक्टर के पिता अमिताभ बच्चन को उनका काम बेहद पसंद आया. उन्होंने उनकी फिल्म के बारे में कई सारी अच्छी-अच्छी बातें लिखी.
बिग बी ने बेटे की फिल्म देखने के बाद अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, 'कितने सम्मान की बात है अभिषेक, गर्व है मुझे तुमपर और आज मैंने बी हैप्पी देखी. कमाल की परफॉरमेंस थी. बहुत सारा प्यार.'
बिग बी अपने बेटे अभिषेक की लगभग हर फिल्म को इसी तरह से प्रमोट करते नजर आते हैं. इससे पहले भी जब 'बी हैप्पी' का ट्रेलर आया था, तब भी उन्होंने अपने बेटे के लिए दिल छू लेने वाली बातें लिखी थीं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा था, 'अभिषेक एक पिता का गर्व, कितनी आसानी से एक किरदार से दूसरे किरदार में बदल जाते हो. बधाई हो.'
बात करें अभिषेक बच्चन के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो साजिद नाडियाडवाला की हिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज जून के महीने की बताई जा रही है और ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है.