29 May 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'बंटी और बबली' को रिलीज हुए पूरे 19 साल हो गए हैं. ये फिल्म 27 मई 2005 में जब आई थी तो धमाका कर दिया था.
फिल्म का गान 'कजरा रे...कजरा रे...' सुपरहिट हुआ था. 19 साल बाद भी ये गाना लोगों का फेवरेट है. शादियों में ये गाना आज भी डिमांड में रहता है.
इस गाने पर अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय संग डांस करते दिखे थे. तीनों को एक साथ एक गाने में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.
'कजरा रे...कजरा रे...' गाना सुपरहिट होने पर अमिताभ ने साल 2005 में IIFA अवॉर्ड में इसपर अभिषेक और ऐश्वर्या संग स्टेज पर परफॉर्म भी किया था.
अब फिल्म के 19 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करके गाने से जुड़ी अपनी खूबसूरत यादें फैंस संग शेयर की हैं.
अमिताभ बच्चन ने एक फैन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- गाना बहुत पॉपुलर हुआ था. इसे अभी भी अटेंशन और प्यार मिलता है.
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- सबसे बेस्ट मोमेंट वो था, जब हमने स्टेज पर इस गाने पर लाइव परफॉर्म दी थी.
अमिताभ ने पोस्ट में गाने का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने 'कजरा रे...' पर ही IIFA अवॉर्ड में अभिषेक और ऐश्वर्या संग डांस किया था. इसलिए फैंस का मानना है कि वो इसी गाने की बात कर रहे हैं.
बता दें कि 'बंटी और बबली' फिल्म में अभिषेक, अमिताभ और ऐश्वर्या के साथ रानी मुखर्जी भी लीड रोल में थीं.