26 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. जल्द ही वो सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म Vettaiyan में भी नजर आने वाले हैं. इस बीच एक्टर ने एक किस्सा सुनाया.
अमिताभ बच्चन गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के साथ टीवी स्क्रीन्स पर भी छाए हुए हैं. शो पर बिग बी अपनी पुरानी फिल्मों से जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं. अब उन्होंने 'याराना' पर बात की है.
केबीसी के मंच पर मध्य प्रदेश से आए कंटेस्टेंट स्वप्न चतुर्वेदी ने बिग बी की फिल्म 'याराना' की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो ये उनकी फेवरेट फिल्म है, जिसे वो बार-बार देख सकते हैं.
ऐसे में अमिताभ ने फिल्म के गाने 'सारा जमाना' की शूटिंग का एक किस्सा कंटेस्टेंट को सुनाया. उन्होंने कहा कि गाने में जो 'बिजली वाला जैकेट' उन्होंने पहना था उससे उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक लगे थे.
अमिताभ की पूरी बॉडी पर लाइट लगी थीं. इनसे जुड़ा तार उनके पैर से निकलकर मेन स्विचबोर्ड में लगा था. एक्टर ने कहा कि जब भी बिजली उसमें आती वो नाचने लगते थे, क्योंकि उन्हें झटके लग रहे होते थे.
इसके अलावा बिग बी ने ये भी बताया कि 'सारा जमाना' गाने की शूटिंग के लिए उन्होंने डायरेक्टर को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में शूटिंग करने को कहा था. दिन में हो रही इस शूटिंग को देखने 50 हजार लोग आ गए थे.
एक्टर कहते हैं कि उन्हें शूटिंग बंद कर मुंबई लौटना पड़ा था. फिर कुछ दिन बाद टीम फिर से कोलकाता गई और रात के अंधेरे में गाने को शूट किया था.